बहुत सरे leaked images के बाद KTM ने आखिरकार अपनी नयी 2023 Duke 200 को लॉन्च कर दिया है। नयी 2023 KTM Duke 200 में LED हेडलाइट दी गयी है जैसा की हमें Duke 250 और Duke 390 में देखने को मिलती है।
2023 KTM 200 Duke के फीचर्स में कोई भी बदलाव नहीं किये गए। इस मोटरसाइकिल में पहले के ही तरह स्पोर्टी लुक मिलता है जिसमे आकर्षक फ्यूल टैंक और टेल सेक्शन डिज़ाइन और खुल हुई चेसिस देखने को मिलती है। इस बाइक की सुंदरता को और भढने के लिए इसमें दो कलर ऑप्शन दिए जाते है जिसमे इलेक्ट्रॉनिक ऑरेंज और डार्क सिल्वर मटेलिक शामिल है।
नयी Duke 200 में पुराना वाला 199.5 cc का लिक्विड कूल्ड DOHC इंजन मिलता है जो 24.67 BHP का पावर और 19.2Nm का टार्क उत्पन्न करता है। इस बाइक में 6 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।
इस नेकेड स्पोर्ट बाइक में आगे और पीछे दोनों तरफ 17 इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए है जिसमे आगे की तरफ 110/70-17 साइज के टायर और पीछे की तरफ 50/60-17 साइज के टायर दिए गए है । बाइक राइड को आरामदायक बनाने के लिए इसमें आगे WP USD फोर्क्स और पीछे प्रीलोड अडजस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है। ब्रैकिंग के लिए इस बाइक में आगे और पीछे डिस्क ब्रेक दिए गए है और सुरक्षा के लिए इसमें ड्यूल चैनल ABS भी दिया गया है जिसमे पीछे वाले टायर के ABS को बंद किया जा सकता है।
Ground Clearance
155 mm
Wheelbase
1367 mm
Seat Height
810 mm
Kerb weight
159 kg
Fuel Tank
13.5 L
Mileage
35 Km/l
2023 KTM 200 Duke कीमत और EMI option
2022 मॉडल के मुकाबले 200 Duke 2023 model ज्यादा महंगी है। 2023 Duke 200 की एक्स शोरूम कीमत Rs 1.96 लाख रूपए है और इसकी ऑनरोड कीमत करीब Rs 2.20 लाख रूपए तक जाती है।
अगर आप 2023 KTM Duke 200 EMI option पर लेते है तो इस बाइक के लिए आपको कम से कम Rs 50,000 का दोनपायमेंट करना होगा और बाकि के पैसो पर आपको 10% ब्याज के साथ अगर आप दो साल की EMI लेते है तो आपको हर महीने Rs 7844 रूपए की किश्त भरनी पड़ेगी। इस तरह से से आप KTM Duke 200 को आसान किश्तों पर ले सकते है।
अगर आप सोच रहे हो ओला एस1 प्रो या फिर ओकिनावा ओखी 90 इन दोनों में से कौन सा भी एक इलेक्ट्रिक स्कूटर लेने के लिए तो थोड़ा देर रुक कर ये आर्टिकल पूरा पढ़ लीजिये जिसमे हमने Ols S1 pro और Okinawa Okhi 90 के बिच में comparison किया है। ओला एस1 प्रो vs […]
Honda, जो अपनी रिलाएबल और फ्यूल-एफ्फिसिएंट टू-व्हीलर के लिए काफी मशहूर है, भारतीय इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट में अपनी नयी Activa इलेक्ट्रिक के साथ आने वाली है। यह स्कूटर 2025 की शुरुआत में लॉन्च होने की उम्मीद है, जो अर्बन राइडर्स को एक क्लीन, कनविनिएंट और ट्रेडिशनल पेट्रोल Activa का एक फेमिलियर अल्टरनेटिव देगी। Activa इलेक्ट्रिक […]
सबसे ज्यादा माइलेज देनी वाली बाइक्स की लिस्ट में Bajaj CT 110, TVS Star City Plus, Bajaj Platina 110, Hero HF Delux और TVS Raider 125 शामिल है। भारत में पेट्रोल की कीमते दिन बा दिन बढ़ती जा रही है ऐसे में कई लोग इलेक्ट्रिक बाइक्स की तरफ बढ़ रहे है लेकिन अभी बहुत से […]