480 km की रेंज देगी Volkswagen की ये इलेक्ट्रिक कार, जल्द होगी लौंच

Volkswagen कंपनी अपनी upcoming ID 4 EV electric SUV को अगले साल भारत में लौंच करने की तैयारी कर रही है

Volkswagen ID 4 EV को CBU के रस्ते भारत में लाया जायेगा

Volkswagen का कहना है की इस कार का भारत में लोकल प्रोडक्शन करने के लिए 3 से 4 साल लगेंगे

Volkswagen ID 4 EV का लुक्स नार्मल SUV की तरह ही होगा

इस कार के फ्रंट में ग्रिल की जगह अलग डिज़ाइन देखने को मिलेगा

इस कार के एलईडी हेडलैम्प्स बोनट लाइन के माध्यम से आपस में जुड़े हुए हैं जिस पर ब्रांड का लोगो भी है।

रेगुलर फॉग लैंप के जगह पर बम्पर पर मैट ब्लैक इंसर्ट्स देखने को मिलेंगे

इस इलेक्ट्रिक कार में 77 kWh बैटरी पैक दिया गया है जो Skoda Enyaq iV में भी दिया गया है

यह कार दो वैरिएंट में लौंच होगी बेस वैरिएंट और GTX वैरिएंट

इसका बेस वैरिएंट single motor 2-wheel-drive सिस्टम के साथ आएगा और टॉप वैरिएंट dual-motor all-wheel-drive सिस्टम के साथ आएगा

इसका बेस वैरिएंट 204 HP का पावर और 300 Nm का टार्क उत्पन्न करेगा और इसका टॉप वैरिएंट 299 Hp तक प्रोडूस करेगा

Volkswagen ID 4 EV में 480 km से 520 km की रेंज देखने को मिलेगी