OLA S1 Pro
और
Ather 450X
को टक्कर देने आ रहा है
Hero Vida
का ये
Electric scooter
हीरो मोटोकॉर्प का
EV
ब्रांड
Vida
इस त्योहारी सीजन में अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में लॉन्च करेगा
स्पैनिश में
Vida
का अर्थ है '
जीवन
' और ब्रांड के लोगो में
सूर्योदय
कंपनी के
आगामी इलेक्ट्रिक स्कूटर
का निर्माण आंध्र प्रदेश के चित्तूर में '
ग्रीन
' प्रोडक्शन फैसिलिटी में किया जाएगा।
VIDA
का
upcoming electric scooter
पिछले साल लीक हो गया था जो बजाज की बंद हो चुकी Saffire से प्रेरित दिखता है
सामने की तरफ जिसमें कथित तौर पर हेड लाइट होती है, और उसे सैफायर की तरह फिनिश दिया गया है।
इसके आगे का हिस्सा
ट्विन-टेलिस्कोपिक शॉक एब्जॉर्बर
को उजागर करने के लिए थोड़ा ऊँचा रखा गया है।
इसके आगे
5 spoke
वाले अलॉय व्हील और पीछे भी
5 plain spoke
वाले व्हील मिलते है।
इस तरह का अलॉय डिज़ाइन
चीनी
स्कूटर में देखने को मिलता है
लेकिन ऐसा उम्मीद लगाया जा रहा है की
Hero Vida Electric scooter
पूरी तरह भारत में ही बनाया जायेगा।
Hero Vida electric scooter
के बारे में और जानने के लिए निचे दिए गए
लिंक पर क्लिक करें
Click here