Tata Nexon को टक्कर देने आ रही है BYD Atto 3, जानिए पूरी डिटेल

भारत में इलेक्ट्रिक वेहिकल का बाजार दिन बा दिन बढ़ता जा रहा है ऐसे में हर कंपनी अपनी इलेक्ट्रिक गाड़ियां लॉन्च कर रही है

ऐसे में चीनी EV Maker BYD भी अपनी नयी electric SUV ATTO 3 को भारत में Auto Expo 2023 में लॉन्च कर सकता है

BYD ATTO 3 को इसी साल चीन में लॉन्च किया गया है

अंतर्राष्ट्रीय बाज़ारो में BYD ATTO 3 की कीमत 34 लाख रूपए से शुरू होती है

भारत में यह electric SUV लौंच होने पर Hyundai Kona, MG ZS EV, और Tata Nexon EV Max को कड़ी टक्कर देगी

ATTO 3 Electric SUV PMS मोटर के साथ में आती है जो 204 HP का पावर और 310 NM का टार्क उत्पन्न करता है

यहाँ इलेक्ट्रिक SUV 0 से 100 kmph की टॉप स्पीड सिर्फ 7.3 सेकण्ड्स में छू लेती है

BYD ATTO 3 दो बैटरी पैक ऑप्शन के साथ आता है जो है 49.92 kWh और 60.48 kWh

80 kW DC चार्जर की मदद से इस electric SUV को सिर्फ 1 घंटे में लौंच किया जा सकता है

BYD के मुताबिक ये इलेक्ट्रिक SUV एक बार चार्ज करने पर 480 km की रेंज देती है

सेफ्टी फीचर्स के तौर पर इस कार में ESP, hill descent control, 360-degree camera, और TPMS जैसे काफी फीचर्स दिए गए है

भारत में BYD ATTO 3 को CBU के रस्ते लाया जायेगा और इसकी कीमत करीब Rs.30 लाख रूपए हो सकती है

कम कीमत होने के वजह से हो सकता है इस कार में फीचर्स कम कर दिए जाये