KTM RC390 को धुल चटाने आ रही है Aprilia RS400, जानिए पूरी डिटेल

Aprilia की आनेवाली बाइक RS400 को हाल ही में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया।

Aprilia RS400 के 2023 के आखिर में लॉन्च होने की उम्मीद है।

लुक्स के मामले में RS400 Aprilia की बड़ी बाइक से प्रेरित लगती है।

इस बाइक में Twin pod हेडलैंप, फुल फेरिंग, फेरिंग माउंटेड रियर व्यू मिरर, स्प्लिट सीट, सिंगल साइडेड एग्जॉस्ट दिया गया है।

इस बाइक में आगे USD फोर्क्स, पीछे की तरफ मोनो शॉक सस्पेंशन, आगे और पीछे सिंगल साइडेड डिस्क ब्रेक, और ड्यूल चैनल ABS भी दिया गया है।

फीचर्स के मामले में RS400 में सारी लाइट्स LED दी गयी है और TFT display भी दिया गया है जिसमे  ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे कई फीचर्स होंगे।

Aprilia RS400 में 440cc का इंजन दिया जायेगा जो करीब 48 BHP का पावर उत्पन्न करता है।

इस बाइक में 6 स्पीड गियरबॉक्स दिया जायेगा और इस बाइक में ट्रैक्शन कण्ट्रोल और Quick shifter होने की भी उम्मीद है

Aprilia RS400 करीब 180 kmph की टॉप स्पीड तक पहुँच सकती है

भारत में अप्रिलिआ RS400 का मुकाबला KTM RC390 और Kawasaki Ninja 400 जैसी बाइक से होगा।

कीमत के मामले में यह बाइक RC390 और Ninja 400 से महँगी हो सकती है।