Simple Energy ला रही है अपनी नयी
affordable electric scooter
, जानिए पूरी डिटेल
Simple Energy
ने हाल ही में अपनी नयी इलेक्ट्रिक स्कूटर Simple One को लॉन्च किया था जिसकी कीमत Rs 1.45 lakh थी
Simple One electric scooter
212 km की रेंज देती है और 06 जून 2023 से कंपनी ने इस स्कूटर की डिलीवरी भी शुरू कर दी है
यह स्कूटर
105 kmph
की टॉप स्पीड को छू सकती है और यह 0 - 40 kmph की स्पीड सिर्फ 2.77 सेकण्ड्स में छू लेती है।
अब कंपनी अपनी दो नयी
affordable Simple One electric scooter
को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है
हाल ही में
OLA
और
Athe
r ने भी अपनी स्कूटर का अफोर्डेबल वर्शन लॉन्च किया था और अब Simple Energy भी उसी रास्ते पर चलें की तैयारी कर रही है।
Simple One
की नयी अफोर्डेबल स्कूटर 2023 के आखिर में लॉन्च हो सकती है।
Simple One अपनी नयी स्कूटर को आकर्षक कीमत पर लॉन्च कर सकती है जो 1 लाख रूपए के आस पास होगी।
Simple की इस अपकमिंग स्कूटर में
Simple One
की तरह प्रीमियम फीचर्स नहीं दिए जायेंगे।
हालाँकि इस स्कूटर में सेफ्टी स्टैण्डर्ड का पूरा ध्यान रखा जायेगा जिसमे आपको अचे तरीके से डिज़ाइन किया हुआ lithium-ion बैटरी पैक और एडवांस BMS मिलता है।
Simple One
के अफोर्डेबल वैरिएंट में कम रेंज दिया जायेगा जो करीब 100 km/charge के आस पास होगी।
इस स्कूटर में grayscale display और छोटा टचस्क्रीन डैशबोर्ड देखने को मिलेगा।
TVS Apache
को धुल चटाने आ गयी
2023 Hero Xtreme
160R 4V, जाने पूरी डिटेल
Click here