TATA Punch को टक्कर देने आ रही है 2022 Citroen C3, जानिए पूरी डिटेल

फ्रांस की कार बनाने वाली कंपनी Citreon अपनी दूसरी गाड़ी C3 को जल्द ही भारत में लौंच करेगी

Upcoming Citroen C3 का डिज़ाइन पिछले साल ही सितंबर में सामने आ गया था।

और अब इसके स्पेसिफिकेशन की भी जानकारी सामने आ गयी है

Citreon C3 भारत में 2 पेट्रोल इंजन विकल्पों के साथ लौंच की जाएगी जो है 1.2-litre naturally aspirated और 1.2-litre turbocharged पेट्रोल इंजन

इसका 1.2-litre naturally aspirated पेट्रोल इंजन 82 PS का पावर उत्पन्न करेगा और यह 5 speed manual transmission के साथ आएगा

और इसका 1.2-litre turbocharged पेट्रोल इंजन 110 PS का पावर उत्पन्न करेगा और यह 6 speed manual transmission के साथ आएगा

Citreon C3 दो वैरिएंट में लौंच की जाएगी - Live और Feel

इस कार का टॉप वैरिएंट Feel दोनों ही इंजन विकल्पों के साथ आएगा

और इसका निचला वैरिएंट Live सिर्फ 1.2-litre naturally aspirated पेट्रोल इंजन के साथ आएगा

Upcoming Citreon C3 एक छोटी साइज की कार होने वाली है जिसकी लम्बाई 3981 mm, चौड़ाई 1733 mm, और ऊंचाई 1586 mm है

इस कार का व्हीलबेस इस सेगमेंट की सभी कारो से जयादा है सिर्फ Mahindra XUV300 को छोड़कर

भारत में Citreon C3 Tata Punch, Renault Kiger, Nissan Magnite, Kia Sonet, और Tata Nexon जैसे गाड़ियों से मुकाबला करेगी

इस कार में ढेर सारे फीचर्स मिलने वाले है जैसे की LED DRLs, diamond-cut alloy wheels, a 10-inch system इत्यादि

2022 Citreon C3 की कीमत का खुलासा कंपनी 20 जुलाई 2022 को करेगी

ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है की कंपनी Citreon C3 का इलेक्ट्रिक वैरिएंट अगले साल तक लौंच कर सकती है।