एकदम नए अवतार में जल्द लौंच होगी Bajaj Pulsar 150, जानिए पूरी डिटेल

Upcoming 2022 bajaj pulsar 150 को टेस्टिंग के दौरान देखा गया

ऐसा पहली बार नहीं हुआ है की बजाज की upcoming motorcycle को टेस्टिंग के दौरान देखा गया हो

हाल ही में बजाज की Pulsar 160 जो N250 पर आधारित है उसे टेस्टिंग के दौरान देखा गया

और अब upcoming 2022 bajaj Pulsar 150 को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है

बजाज कंपनी अपनी upcoming pulsar 150 को बनाने में लगी हुई है जिसका डिज़ाइन Pulsar N250 और F250 से प्रेरित हो सकता है

2022 Bajaj Pulsar 150 में कुछ स्टाइलिंग एलिमेंट्स पुरानी पल्सर के भी होंगे लेकिन इसमें powertrain नया दिया जायेगा

टेस्टिंग के दौरान के ली गयी spy images में आप देख सकते है की इस बाइक में LED headlamp के साथ नए Wolf eyed LED DRL भी दिए गए है

नयी 2022 Pulsar 150 में pulsar N250 की तरह LED taillight दिए गए है

2022 बजाज पल्सर 150 में नए डिज़ाइन के अलॉय व्हील्स दिए गए है जिनका वजन हल्का होने वाला है जिससे बाइक को अधिक स्थिरता मिलेगी

इस बाइक में पल्सर N250 की तरह स्प्लिट सीट और स्प्लिट pillion grab rail भी दिए गए है

आनेवाली 2022 pulsar 150 में F250 और N250 से प्रेरित semi-digital instrument console देखने को मिल सकता है

नयी Pulsar 150 में 150 cc का सिंगल सिलिंडर एयर कूल्ड इंजन मिलेगा जो करीब 14 PS का पावर और 13.25 Nm का टार्क उत्पन्न करेगा

2022 Bajaj Pulsar 150 में भी kickstart दिया जायेगा और यह बाइक भारत में शायद 2022 में ही लौंच हो जाएगी