UK की मशहूर मोटरसाइकिल कंपनी ट्राइंफ ने हाल ही में भारत के दिग्गज ट्व व्हीलर निर्माता कंपनी बजाज ऑटो के साथ हाथ मिलाकर अपनी सबसे सस्ती और छोटी मोटरसाइकिल Speed 400 और Scrambler 400 X को भारत में लॉंच किया है। बजाज-ट्राइंफ स्पीड 400 की कीमत 5 जुलाई 2023 को ही रिवील कर दी गयी थी लेकिन स्क्रैम्ब्लर 400 एक्स की कीमत का खुलासा नहीं किया गया था, लेकिन अब कंपनी ने Scrambler 400X की कीमत का खुलासा कर दिया है।
Triumph Scrambler 400 X की एक्स-शोरूम कीमत Rs 2.63 लाख रूपए है जो Speed 400 से Rs 33,000 ज्यादा है। ट्राइंफ स्पीड 400 की कीमत Rs 2.33 लाख रूपए है।
भारत में 400 cc मोटरसाइकिल का बाजार गर्म हो रहा है और कई कम्पनियाँ अपनी नयी नयी बाइक इस सेगमेंट में लॉंच कर रही है ऐसेमे ट्राइंफ कैसे पीछे रहे। मौजूदा वक़्त में 400 cc सेगमेंट में भारत में कई मोटरसाइकिल उपलब्ध है जिनमे डोमिनार 400, ड्यूक 390, हिमालयन 411, स्क्रैम 411, KTM 390 एडवेंचर, बेनेल्ली इम्पेरिआल 400, हार्ले डैविडसन X440, जैसी बाइक्स शामिल है।
Latest post:
बजाज और ट्राइंफ की साझेदारी से ग्राहकों को काफी फायदा मिलने वाला है क्यूंकि इससे उनके पास कई ऑप्शन मौजूद होंगे। बजाज पहले ही KTM के साथ काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहा है और अब Triumph के साथ भी कंपनी का यही उद्देश्य है। बजाज ऑटो भी आनेवाले कुछ दिनों में अपनी सबसे बड़ी पल्सर बाइक को लॉंच करने वाली है जो पल्सर एनएस 400 या आरएस 400 भी हो सकती है इन दोनों बाइक्स के बारे में आप यहाँ पढ़ सकते है।
ट्राइंफ स्क्रैम्ब्लर 400 एक्स में नया TR सीरीज का 398.15 का सिंगल सिलिंडर लिक्विड कूल्ड DOHC इंजन दिया गया है जो 39.5 PS का अधिकतम पावर और 37.5 Nm का अधिकतम टार्क उत्पन्न करता है। इस बाइक में 6 स्पीड गियरबॉक्स मिलता है और साथ ही इसमें स्लिपर और असिस्ट क्लच भी दिया गया है।
ट्राइंफ किस इस नयी बाइक में 1418 mm का व्हीलबेस और 841 mm की सीट हाइट मिलती है। इस बाइक में आगे 43 mm के USD फोर्क्स मिलते है और पीछे मोनोशॉक सस्पेंशन मिलता है। ब्रैकिंग के लिए इस बाइक में आगे 320 mm के डिस्क के साथ 4 पिस्टन कैलिपर दिया गया है और पीछे 230 mm के डिस्क के साथ फ्लोटिंग कैलिपर दिया गया है। सफेटी के लिए इस बाइक में ड्यूल चैनल ABS दिया गया है।
Triumph Scrambler 400 X का वजन 186 किलोग्राम है और इसमें 13 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। टायर्स और व्हील्स की बात करे तो इसमें आगे और पीछे 19 इंच के एलाय व्हील्स मिलता है और 100/90 R19 साइज का आगे का टायर और 140/80 R17 साइज का पीछे का टायर मिलता है। ट्राइंफ की नयी बाइक में डिजिटल एनालॉग इंस्ट्रूमेंट कंसोल और साड़ी लाइट्स में LED मिलती है।
Also see:
भारतीय इलेक्ट्रिक स्कूटर बाजार में धूम मचाने के लिए तैयार है हीरो इलेक्ट्रिक का यह… Read More
Honda, जो अपनी रिलाएबल और फ्यूल-एफ्फिसिएंट टू-व्हीलर के लिए काफी मशहूर है, भारतीय इलेक्ट्रिक स्कूटर… Read More
इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती मांग और बढ़ते प्रदूषण के स्तर को देखते हुए, भारतीय बाजार… Read More
Tata मोटर्स ने हाल ही में Tata Altroz Racer मॉडल को लॉन्च किया है, जिसमें… Read More
हाल ही में लॉन्च हुई Maruti Suzuki Grand Vitara और Hyundai Creta मध्यम आकार वाली… Read More
Tata मोटर्स भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों के क्षेत्र में अपना दबदबा कायम करने की… Read More