2022 Honda Goldwing tour price, mileage, top speed
ऑटो न्यूज़ मोटरसाइकिल

₹39.20 लाख की कीमत के साथ भारत में लौंच हुई 2022 Honda Goldwing Tour

हौंडा कंपनी ने अपनी 2022 गोल्डविंग टूर को भारत में लौंच कर दिया है। यह एक प्रीमियम मोटरसाइकिल है जो भारत में completely built-up (CBU) unit के तौर पर उपलब्ध है।

हौंडा की यहाँ प्रीमियम मोटरसाइकिल गनमेटल ब्लैक मेटैलिक (Gunmetal Black Metallic) पेंट विकल्प में उपलब्ध होगी और इसके इंजन और बाकि पार्ट्स को भी काले रंग में दिए गए है।

2022 Goldwing एक ही वैरिएंट में उपलब्ध होगी जो DCT box और Airbag के साथ आता है।

2022 Honda Goldwing tour price in India
2022 Honda Goldwing tour

नयी हौंडा Goldwing पुरानी वाली गोल्डविंग की तरह ही दिखने वाली फुल एलईडी लाइट्स (ट्विन फॉग लैंप्स ), ऑटो-कैंसलिंग इंडिकेटर्स, एक एक्सटेंडेड इलेक्ट्रिक फ्लाईस्क्रीन, सिंथेटिक लेदर सीट कवर, टॉप बॉक्स और पैनियर के साथ आता है।

नयी 2022 Honda Goldwing tour में 7-इंच का फुल-कलर TFT डैश, ऑडियो और नेविगेशन सिस्टम, Android Auto, Apple CarPlay और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, 2 USB टाइप-C पोर्ट, स्मार्ट की, TPMS, थ्रॉटल-बाय-वायर, 4 राइडिंग मोड और क्रूज़ कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए है।

Honda की इस प्रीमियम मोटरसाइकिल का वजन किलोग्राम है और यह बाइक में idling stop system के साथ साथ hill start assist भी दिया गया है।

Also see | Ola S1 pro और Okinawa Okhi 90 में कौन है बेस्ट

2022 Honda Goldwing tour launched in india
2022 Honda Goldwing tour can touch the top speed of 225 kmph

Honda Goldwing 1833cc के फ्लैट 6 सिलिंडर के इंजन के साथ आती है जो 5500 rpm पर 125 BHP का पावर और 4500 rpm पर 170 Nm का टार्क उत्पन्न करती है। इस मोटरसाइकिल की टॉप स्पीड करीब 140 mph है जो करीब 225 kmph होती है।

यह मोटरसाइकिल 7 स्पीड ड्यूल क्लच ट्रांसमिशन के साथ आती है जिसमे रिवर्स मोड भी दिया गया है।

2022 Goldwing tour में एयरबैग, एडजस्टेबल सस्पेंशन, डुअल कंबाइंड ब्रेक सिस्टम (D-CBS), होंडा सिलेक्टेबल टॉर्क कंट्रोल (HSTC) और इंटीग्रेटेड स्टार्टर जेनरेटर (ISG) जैसे टेक्नोलॉजी फीचर्स दिए गए है।

2022 Honda Goldwing tour में 21 लीटर का फ्यूल टैंक आता है और यह मोटरसाइकिल करीब 14 kmpl का माइलेज देती है।

Also see |

सुजुकी वि-स्ट्रोम एसएक्स 250 (V-Strom SX 250) की भारत में कीमत

बजाज पल्सर N250 On-Road कीमत

₹ 62,190 रूपए की कीमत पर लौंच हुई 2022 Hero Electric Optima CX

प्योर ईवी एट्रिस्ट 350 (Pure EV ETRYST 350) इलेक्ट्रिक बाइक कीमत

Source: Motorbeam.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *