2023 Citroen C5
Aircross
फेसलिफ्ट जल्द होगी लौंच
कंपनी ने इस साल की शुरुआत में विदेशी बाजारों के लिए फेसलिफ़्टेड मॉडल का प्रस्तुत किया है
यह कार अपडेटेड लुक्स और ज्यादा टेक के साथ आती है।
इस कार का अपडेटेड मॉडल
single-piece headlamps
और
DRLs
के साथ आता है।
2023 Citroen C5 Aircross
के अंदर डैशबोर्ड में भी थोड़े बदलाव किये गए है
इस अपडेटेड कार में पहले के मुकाबले अब
10-inch infotainment touchscreen
मिलता है
इस कार के सेंटर कंसोल में
gear selector
के बजाये
toggle switch
और बटन दिए गए है जिससे कार के बहुत सारे फीचर्स को कंट्रोल किया जा सकता है
इस कार के आगे वाले सीट में
heat
और
cold
फीचर दिया गया है
विदेशी बाजारों में यह कार पेट्रोल, डीजल और
plug-in hybrid
ऑप्शन में उपलब्ध है
लेकिन
2023 Citroen C5 Aircross
भारत में
2-litre
डीजल इंजन के साथ आएगी
इसका इंजन
174.6 HP
का पावर और
400 Nm
का टार्क उत्पन्न करेगा
भारत में
2023 Citroen C5 Aircross
की कीमत Rs 33 लाख हो सकती है
TATA Punch
को टक्कर देने आ रही है
2022 Citroen C3
, जानिए पूरी डिटेल
Click here