OLA
और
Okinawa
को टक्कर देने आ रही है
kWh electric scooter
दुनिया में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए अब लोग इलेक्ट्रिक वाहनों की ओर तेजी से बढ़ रहे है
रिपोर्ट्स की माने तो हर महीने इलेक्ट्रिक वाहनों की सेल में भारी इजाफा हो रहा है
Elecrtric vehicle
की बढ़ती डिमांड को देखते हुए सभी कंपनियां इलेक्ट्रिक वाहनों में निवेश कर रही हैं
यह कंपनियां देश के साथ-साथ विदेशों से भी आकर भारत में इलेक्ट्रिक वाहन बना रही हैं
इसी को देखते हुए अब
kWh Bike
कंपनी ने भी
EV
बाजार में अपने कदम रख दिए है
kWh bike
कंपनी के आने से
Ola
और
Okinawa
जैसी इलेक्ट्रिक स्कूटर कंपनियों की परेशानियां बढ़ सकती है
कंपनी का कहना है की
2023
से वह अपने स्कूटर के प्रोडक्शन में और भी तेजी लाएगी
kWh
कंपनी के अनुसार अब तक
78000
लोगों ने उनके स्कूटर्स की बुकिंग की है, जिसकी वैल्यू
1000 करोड़
के बराबर की है
फ़िलहाल कंपनी अपने साथ भारत में कई नए डीलरों को जोड़ने का प्रयास कर रही है
अभी तक के
kWh
ने दिल्ली, यूपी, बिहार, महाराष्ट्र, गुजरात, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, हरियाणा, और राजस्थान के कई डीलर्स को अपने साथ जोड़ा है।
kWh
की इस
इलेक्ट्रिक स्कूटर
को पर्सनल और कमर्शियल दोनों ही कामो के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में लिथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल किया जायेगा और एक बार चार्ज करने पर यह 120 से 150 km की रेंज देगी
kWh Electric scooter
की कीमतों का खुलासा कंपनी ने अभी तक नहीं किया है
OLA S1 Pro
और
Ather 450X
को टक्कर देने आ रहा है
Hero Vida
का ये Electric scooter
Click here