Maruti Alto
से भी सस्ती मिलेगी ये
Electric Car
जिसमे मिलेंगे ढेर सारे फीचर्स
भारत में इस वक़्त सबसे सस्ती कार
Maruti Alto
है जिसकी कीमत
3.25 लाख से 5.02 लाख रूपए
है
लेकिन अब एक कंपनी है जो
Maruti Alto
से भी सस्ती
Electric Car
लौंच करने वाली है
मुंबई स्थित एक इलेक्ट्रिक व्हीकल स्टार्टअप
PMV Electric
अपनी नयी इलेक्ट्रिक कार
PMV EaS-E
को जुलाई में लौंच करेगी
PMV Electric
की वेबसाइट पर दी गयी जानकारी के अनुसार इसकी कीमत
4 लाख रूपए
रहने वाली है
PMV EaS-E
इलेक्ट्रिक कार एक टू सीटर कार होगी जिसका डिज़ाइन काफी आकर्षक है
इस कार का डिज़ाइन Citreon AMI और MG E200 से प्रेरित नजर आता है
इसके फ्रंट में LED DRL का हॉरिजोंटल स्ट्रिप दिया गया है और बंपर के ठीक नीचे सर्कुलर हेडलैम्प दिए गए हैं
इस affordable elecric कार में 13 इंच के मल्टी स्पोक अलॉय व्हील दिए गए है
हालाँकि इसमें बैठने के लिए दो सीट दी गयी है लेकिन इसमें दरवाजे चार दिए गए है
इस कार में
10kWh
की लिथियम आयन फॉस्फेट बैटरी दी गयी है जो
15kW PMSM
इलेक्ट्रिक मोटर को पावर देती है
PMV EaS-E
इलेक्ट्रिक कार की टॉप स्पीड
70 kmph
है
कंपनी का कहना है की एक बार चार्ज करने पर ये गाडी
120 से 200 km की रेंज
देगी
कंपनी द्वारा दिए गए
3kW AC चार्जर
से इसे सिर्फ 4 घंटे में पूरी तरह से चार्ज किया जा सकता है
इस कार को आप
2000
रूपए देकर बुक कर सकते है और इसकी डिलीवरी अप्रैल
2023
तक शुरू कर दी जाएगी
Tata Nexon EV
को टक्कर देने आ रही
Mahindra eXUV300
Click here